फूलिया कलां (पत्रिका न्यूज नेटवर्क)। श्री कल्याण सेवा संस्थान के निर्माणाधीन विद्यालय भवन परिसर में बुधवार को एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें सौ फीट ऊंचे पोल पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया। राष्ट्रगान की धुन के साथ हुए इस ध्वजारोहण ने उपस्थित सभी लोगों को देशभक्ति और राष्ट्रीय गौरव की भावना से ओतप्रोत कर दिया।
संस्थान के अध्यक्ष सुभाष चंद्र लड्ढा ने इस महत्वपूर्ण अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यालय भवन का निर्माण और परिसर में हाई वॉल्टेज फ्लड लाइट्स लगाना संस्थान की बड़ी उपलब्धियां हैं। अब, इस विशाल तिरंगे की स्थापना से विद्यालय परिसर की शोभा और भी बढ़ गई है। यह ध्वज न केवल परिसर को एक आकर्षक रूप देगा, बल्कि छात्रों और आगंतुकों को भी देशप्रेम और शौर्य की प्रेरणा देगा।
इस गरिमामय कार्यक्रम में धानेश्वर धाम तीर्थ के महंत शंकरदास, प्रधान प्रतिनिधि धर्मराज चाड़ा, प्रशासक आजाद राव, उप सरपंच हरि सिंह, संस्थान के अध्यक्ष प्रहलाद सरुड़िया, पूर्व सरपंच किशनलाल गोदारा, पूर्व सरपंच छोटूलाल माली, सांवरिया लाल गोदारा, आशीष कुमार और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। सभी ने मिलकर राष्ट्रध्वज को सलामी दी और देश के प्रति अपनी निष्ठा व्यक्त की।